UP Police Bharti : 60 हजार की कांस्टेबल भर्ती में इन्हें दी जाएगी प्राथमिकता, बस होने चाहिए ये सर्टिफिकेट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

UP Police Bharti : यूपी पुलिस में 60 हजार से अधिक कांस्टेबल की भर्ती निकली है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जोरों पर है.यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए कुल 25 लाख से अधिक आवेदन की उम्मीद है. 12वीं पास युवक इसके लिए आवेदन 16 जनवरी तक कर सकते हैं. आवेदन यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर करना है.

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 25 लाख से अधिक आवेदन की उम्मीद है. ऐसे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना टफ कॉम्पिटीशन होगा. फाइनल सेलेक्शन पाने के लिए एक-एक नंबर बेहद महत्वपूर्ण होगा. कुछ सर्टिफिकेट ऐसे हैं, अगर यदि उनमें से कोई एक भी हो तो वेटेज मिलेगा. मतलब सेलेक्शन में प्राथमिकता मिलेगी. कई सारे युवा इनके बारे में नहीं जानते. आए जानते हैं इन सर्टिफिकेट के बारे में, जिनका पुलिस भर्ती में फायदा मिल सकता है.

ये सर्टिफेट हैं तो भर्ती में मिलेगी प्राथमिकता

up police constable bharti 2024, up police constable bharti weightage, UP Police Constable Vacancy 2024, up police constable bharti eligibility, up police constable salary, ncc b certificate in up police bharti, up police constable age limit general, up police height obc female, computer o level certificate benifites

कंप्यूटर में ओ लेवल सर्टिफिकेट

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार यदि आपने पास डीओईएसीसी ((DOEACC) /NIELT) या एनआईएलटी सोसाइटी से कंप्यूटर में ओ लेवल कोर्स करके इसका सर्टिफिकेट लिया है तो भर्ती में प्राथमिकता/वेटेज मिलेगा. यह एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स है. इस कोर्स में कंप्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम, कंप्यूटर नेटवर्क्स आदि की बेसिक जानकारी दी जाती है.

टेरिटोरियल आर्मी में दी हो सेवा

टेरिटोरियल आर्मी में यदि कम से कम दो साल सेवा दिया हो तो भी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में वेटेज मिलेगा.

एनसीसी बी सर्टिफिकेट

एनसीसी बी और सी सर्टिफिकेट से कई सरकारी नौकरियों में लाभ मिलते हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में भी फायदा मिलेगा. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कांस्टेबल भर्ती के आवेदकों के पास यदि एनसीसी बी सर्टिफिकेट है तो वेटेज मिलेगा.

ये भी पढ़ें…
आरपीएफ, आरपीएसएफ में बनना है सब इंस्पेक्टर, तो यहां मिल रहा है मौका, बेहतरीन होगी सैलरी
नीट परीक्षा में करना है अच्छा स्कोर, तो इस विषय पर करें फोकस, टॉप मेडिकल कॉलेज में होगा एडमिशन

Tags: Constable recruitment, Government jobs, UP Police Exam

Source link

Leave a Comment

  • 7k Network
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]