बिहार: अब 7 मिनट 27 सेकंड में मदद के लिए पहुंच रही पुलिस, यह जिला है सबसे टॉप, गोपालगंज का नंबर जानिए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हाइलाइट्स

डायल-112 पर सूचना मिलने के 8.51 मिनट पर ही पहुंच रही है पुलिस टीम.
एसपी दिन-रात कर रहे हैं डायल 112 की मॉनीटरिंग, कइयों की बचाई जान.

गोपालगंज. बिहार पुलिस की डायल-112 की टीमें लगातार अपने रिस्पाॉंस टाइम में सुधार कर रही हैं. शुक्रवार को जारी हुई बिहार-112 की रैकिंग में बीते दिसंबर माह के सबसे बेहतर रिस्पाॉंस टाइम 7.57 मिनट के साथ पूर्णिया जिला अव्वल है. वहीं, दूसरे स्थान पर बेगूसराय जिला है, यहां का रिस्पांस टाइमिंग 8.04 मिनट है, गया जिला का रिस्पाॉंस टाइम 8.27 होने के कारण तीसरे स्थान पर है. वहीं, पांचवें स्थान पर नवादा जिला है. यहां का रिस्पाॉंस टाइम 10.35 मिनट है. गोपालगंज चौथे स्थान पर आकर प्रदेश में टॉप-5 जिलों में अपना स्थान बरकरार रखा है. बता दें कि गोपालगंज जिला के रिस्पॉंस टाइम में पहले से सुधार हुआ है. गोपालगंज ने रिस्पॉंस टाइम घटाकर 8.51 मिनट कर लिया है.

गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात डायल-112 की खुद से मॉनीटरिंग कर रहें हैं. रात में भी निरीक्षण के दौरान डायल-112 टीम से मिलकर फिडबैक लेते हैं. मुख्यालय डीएसपी सह डायल-112 की नोडल पदाधिकारी ज्योति कुमारी ने कहा कि अपराध में नियंत्रण करने में डायल-112 महती भूमिका निभा रही है.

शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र डायल-112 पुलिस पिछले छह महीने से लगातार दस मिनट से कम समय में पीड़ित तक पहुंच कर मदद पहुंचा रही है. यह सिर्फ दावा नहीं बल्कि हकीकत है. हर माह जारी होने वाली डायल-112 की रैकिंग बताती है कि गोपालगंज जिला लगातार दस मिनट से कम समय में घटना स्थल पर पहुंची है.

बिहार के टॉप पांच जिलों का दिसंबर माह में रिस्पाॉंस टाइम
जिला            केस         टाइमिंग (मिनट)
पूर्णिया          0801        7.57
बेगुसराय        1858        8.04
गया जिला      1961       8.27
गोपालगंज     0888        8.51
नवादा           0763        10.35

क्या कहते हैं एसपी
डायल-112 पुलिस टीम बेहतर कार्य कर रही है. रिस्पाॉंस टाइम में प्रति माह सुधार देखने को मिल रहा है. अधिक से अधिक लोगों तक मदद पहुंचा कर अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने की कोशिश है. गोपालगंज-112 पुलिस इस पर खरी उतरी है. जिले की डायल-112 पुलिस टीम को प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.

Tags: Bihar police, Gopalganj news, Gopalganj Police

Source link

Leave a Comment

  • 7k Network
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]